home ad

shall/will + have + to + verb

Use of 'shall/will +  have + to + verb' in conversation

shall_will_have_to_verb

इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि (shall/will +  have + to + verb) का प्रयोग कहा पर किया जाता है। shall/will +  have + to + verb का प्रयोग भविष्य के लिए अनिवार्यता, बाध्यता, आवश्यकता (Compulsion, Urgency, Necessary) हो दर्शाता है, यानि कि कोई कार्य भविष्य में जरूरी ही करना पड़ेगा, या फिर करना होगा; जैसे-
  1. I shall have to go to Delhi. (मुझे दिल्ली जाना होगा/पड़ेगा।)
  2. He will have to write a letter. (उसे एक पत्र लिखना होगा/पड़ेगा।)
सबसे पहले हम जान लेते है कि इस तरह के वाक्यों में shall/will +  have + to + verb का प्रयोग कहा पर किया जाता है।

ध्यान दें

आप लोगों कि जानकारी के लिए मैं बता दूँ कि आधुनिक अंग्रेजी भाषा में shall और will में कोई फर्क नहीं है, आप shall कि जगह पर will का प्रयोग भी कर सकते हैं, ऐसे में वाक्य को गलत नहीं माना जाएगा। लेकिन अगर आप Grammar के हिसाब से चलना चाहते है तो फिर हमें I/ We/ first person के लिए shall का प्रयोग करना होगा और 2nd (you) or 3rd (he, she, it, they) person के लिए will का प्रयोग करना होगा। इन वाक्यों में shall/will के बाद have का प्रयोग किया जाता है, has का प्रयोग इस Structure में नहीं किया जाता है। लेकिन मेरी आप से सलाह है कि अपनी परीक्षाओं में Grammar के हिसाब से लिखें।


तो चलिए दोस्तों हम यहा पर कुछ Affirmative वाक्य बना कर के थोडा सा अभ्यास कर लेते है। shall/will + have to + verb वाले वाक्य बनाने के लिए इस Structure का प्रयोग किया जाता है; जैसे - Subject + shall/will+ have + to + verb 1st form + Complement.
  1. I will have to go to the market. (मुझे बाजार जाना पड़ेगा।)
  2. Sita will have to take a divorce. (सीता को तलाक लेना पड़ेगा।)
  3. You will have to wait for her. (उसके लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा।)
  4. You will have to write a letter. (आपको एक पत्र लिखना होगा।)
  5. He will have to clean his house. (उसे अपना घर साफ करना पड़ेगा।)
  6. We shall have to go to school. (हमें स्कूल जाना होगा।)
  7. She will have to come here. (उसे यहाँ आना पड़ेगा।)
  8. They will have to play cricket. (उन्हें क्रिकेट खेलना होगा।)
  9. We will have to cook the food. (हमें खाना बनाना पड़ेगा।)
  10. We shall have to attend the marriage. (हमें शादी में शामिल होना होगा।)
  11. My brother will have to complete his work. (मेरे भाई को अपना काम पूरा करना होगा।)
  12. I will have to call my wife. (मुझे अपनी पत्नी को कॉल करनी पड़ेगी।)
  13. They will have to go to reach Jaipur tomorrow. (उन्हें कल जयपुर पहुँचना होगा।)
  14. I shall have to wash my clothes. (मुझे अपने कपड़े धोने होंगे।)
  15. He will have to bring some books for me. (उसे मेरे लिए कुछ किताबें लानी होंगी।)
  16. I shall have to go there. (मुझे वहाँ जाना होगा।)
  17. I will have to buy a gift for my father. (मुझे अपने पिता के लिए एक उपहार खरीदना होगा।)
  18. You will have to inform me. (आपको मुझे सूचित करना पड़ेगा। )
  19. She will have to sing a song. (उसे एक गाना गाना होगा।)
  20. You will have to send an e-mail. (आपको एक ई-मेल भेजना होगा।)
हम यहा पर कुछ Negative वाक्य बना कर के थोडा सा अभ्यास कर लेते है। Affirmative वाक्यों को Negative वाक्य बनाने के लिए shall/will के बाद सिर्फ 'not' का प्रयोग करना होता है; जैसे- Subject + shall/will + not + have + to + verb 1st form + Complement.
  1. I will not have to go to the market. (मुझे बाजार नहीं जाना पड़ेगा।)
  2. Sita will not have to take a divorce. (सीता को तलाक नहीं लेना पड़ेगा।)
  3. You will not have to wait for her. (उसके लिए आपको इंतजार नहीं करना पड़ेगा।)
  4. You will not have to write a letter. (आपको एक पत्र नहीं लिखना होगा।)
  5. He will not have to clean his house. (उसे अपना घर साफ नहीं करना पड़ेगा।)
  6. We shall not have to go to school. (हमें स्कूल नहीं जाना होगा।)
  7. She will not have to come here. (उसे यहाँ नहीं आना पड़ेगा।)
  8. They will not have to play cricket. (उन्हें क्रिकेट नहीं खेलना होगा।)
  9. We will not have to cook the food. (हमें खाना नहीं बनाना पड़ेगा।)
  10. We shall not have to attend the marriage. (हमें शादी में शामिल नहीं होना होगा।)
  11. My brother will not have to complete his work. (मेरे भाई को अपना काम पूरा नहीं करना होगा।)
  12. I will not have to call my wife. (मुझे अपनी पत्नी को कॉल नहीं करनी पड़ेगी।)
  13. They will not have to go to reach Jaipur tomorrow. (उन्हें कल जयपुर नहीं पहुँचना होगा।)
  14. I shall not have to wash my clothes. (मुझे अपने कपड़े नहीं धोने होंगे।)
  15. He will not have to bring some books for me. (उसे मेरे लिए कुछ किताबें नहीं लानी होंगी।)
  16. I shall not have to go there. (मुझे वहाँ नहीं जाना होगा।)
  17. I will not have to buy a gift for my father. (मुझे अपने पिता के लिए एक उपहार नहीं खरीदना होगा।)
  18. You will not have to inform me. (आपको मुझे सूचित नहीं करना पड़ेगा। )
  19. She will not have to sing a song. (उसे एक गाना नहीं गाना होगा।)
  20. You will not have to send an e-mail. (आपको एक ई-मेल नहीं भेजना होगा।)
हम यहा पर कुछ Interrogative वाक्य बना कर के थोडा सा अभ्यास कर लेते है। Affirmative वाक्य को Interrogative वाक्य बनाने के लिए Shall/Will का प्रयोग Subject
से पहले करना होता है; जैसे- Shall/Wil + Subject + have + to + verb + complement?
  1. Shall I have to go to the market? (क्या मुझे बाजार जाना होगा?)
  2. Will My Sister have to cook the food? (क्या मेरी बहन को खाना बनाना पड़ेगा?)
  3. Will Manisha have to come here? (क्या मनीषा को यहाँ आना पड़ेगा?)
  4. Will You have to write a letter? (क्या आपको पत्र लिखना पड़ेगा?)
  5. Will he have to clean his house? (क्या उसे अपना घर साफ करना पड़ेगा?)
  6. Will we have to go to school? ( क्या हमें स्कूल जाना होगा?)
  7. Will she have to come here? (क्या उसे यहाँ आना पड़ेगा?)
  8. Will they have to play cricket? (क्या उन्हें क्रिकेट खेलना होगा?)
  9. Will we have to cook the food? (क्या हमें खाना बनाना पड़ेगा?)
  10. Will we all have to attend the marriage? (क्या हम सभी को शादी में शामिल होना पड़ेगा?)
  11. Will my brother have to complete his work? (क्या मेरे भाई को अपना काम पूरा करना होगा?)
  12. Shall I have to call my wife? (क्या मुझे अपनी पत्नी को बुलाना पड़ेगा?)
  13. Will they have to go to reach Jaipur tomorrow? (क्या उन्हें कल जयपुर पहुँचने के लिए जाना पड़ेगा?)
  14. Will I have to wash my clothes? (क्या मुझे अपने कपड़े धोने पड़ेंगे?)
  15. Will he have to bring some books for me? (क्या उसे मेरे लिए कुछ किताबें लानी होंगी?)
  16. Will I have to go there? (क्या मुझे वहां जाना होगा?)
  17. Will I have to buy a gift for my father? (क्या मुझे अपने पिता के लिए एक उपहार खरीदना होगा?)
  18. Will they have to buy some books to donate? (क्या उन्हें दान करने के लिए कुछ किताबें खरीदनी होंगी? )
  19. Will she have to sing a song? (क्या उसे कोई गाना गाना होगा?)
  20. Will you have to send an e-mail? (क्या आपको एक ई-मेल भेजना होगा?)

Important

I will try and I will succeed.

Post a Comment

0 Comments