home ad

Future Perfect Continuous Tense

Future Perfect Continuous Tense

Future Perfect Continuous Tense

सबसे पहले Future Perfect Continuous Tense कि पहचान क्या होती है, जान लेते है। Future Perfect Continuous Tense से संबंधित वाक्यों का जब हिंन्दी में अनुवाद किया जाता है, तो वाक्य के अंत में से रहा होगा, से रहें होंगे, से रही होगी, की आवाज आती है। भविष्य में अगर कोई कार्य किसी निश्चित समय पर लगातार चल रहा होगा, तो ऐसे कार्य को दर्शाने के लिए Future Perfect Continuous Tense का प्रयोग किया जाता है; जैसे-
  1. वह सुबह से सो रहा होगा। (He will have been sleeping since morning.)
  2. वे दो घंटे से नाच रहे होंगे। (They will have been dancing for two hours.)

Affirmative Sentences Examples.

Past Perfect Continuous Tense में Affirmative Sentences बनाने के लिए इस Structure का प्रयोग किया जाता है। जैसे- Subject + will/shall + have been + verb की 1st form + ing + since/for + Time + Object.
  1. The boys will have been playing at the ground since morning. (लड़के सुबह से मैदान पर खेल रहे होंगे।)
  2. The girls will have been cooking food for four hours. (लड़कियां चार घंटे से खाना बना रही होंगी।)
  3. She will have been reading in this school for five years. (वह पाँच साल से इस स्कूल में पढ़ रही होगी।)
  4. She will have been cleaning the house since 5 O'clock. (वह 5 बजे से घर की सफाई कर रही होगी।)
  5. You will have been studying for 10 years. (आप 10 साल से पढ़ रहे होंगे।)
  6. Madan will have been learning his lesson for two hours. (मदन दो घंटे से अपना पाठ सीख रहा होगा।)
  7. Sita will have been waiting for me for 30 minutes. (सीता 30 मिनट से मेरा इंतजार कर रही होगी।)
  8. He will have been working in this field for ten years. (वह दस साल से इस क्षेत्र में काम कर रहा होगा।) 

तो चलिए अब Affirmative Sentences को Negative Sentences में बदलते है। नकारात्मक (Negative) वाक्य बनाने के लिए Subject + will/shall + not + have been + be + verb की 1st form + ing + since/for + Time + Object.का प्रयोग किया जाता है
  1. The boys will not have been playing at the ground since morning. (लड़के सुबह से मैदान पर नहीं खेल रहे होंगे।)
  2. The girls will not have been cooking food for four hours. (लड़कियां चार घंटे से खाना नहीं बना रही होंगी।)
  3. She will not have been reading in this school for five years. (वह पाँच साल से इस स्कूल में नहीं पढ़ रही होगी।)
  4. She will not have been cleaning the house since 5 O'clock. (वह 5 बजे से घर की सफाई नहीं कर रही होगी।)
  5. You will not have been studying for 10 years. (आप 10 साल से नहीं पढ़ रहे होंगे।)
  6. Madan will not have been learning his lesson for two hours. (मदन दो घंटे से अपना पाठ नहीं सीख रहा होगा।)
  7. Sita will not have been waiting for me for 30 minutes. (सीता 30 मिनट से मेरा इंतजार नहीं कर रही होगी।)
  8. He will not have been working in this field for ten years. (वह दस साल से इस क्षेत्र में काम नहीं कर रहा होगा।) 

इसी तरह जब Affirmative Sentences को Interrogative Sentences बनाना हो तो निम्न Structure का प्रयोग किया जाता है: प्रश्नवाचक (Interrogative) वाक्यों में  Will/Shall + subject + have been + verb की 1st form + ing + since/for + time + Object? का प्रयोग होता है।
  1. Will the boys have been playing at the ground since morning? (क्या लड़के सुबह से मैदान में खेल रहे होंगे?)
  2. Will the girls have been cooking food for four hours? (क्या लड़कियां चार घंटे से खाना बना रही होंगी?)
  3. Will she have been reading in this school for five years? (क्या वह पाँच साल से इस स्कूल में पढ़ रही होगी?)
  4. Will she have been cleaning the house since 5 O'clock? (क्या वह 5 बजे से घर की सफाई कर रही होगी?)
  5. Will you have been studying for 10 years? (क्या आप 10 साल से पढ़ रहे होंगे?)
  6. Will Madan have been learning his lesson for two hours? (क्या मदन दो घंटे से अपना पाठ सीख रहा होगा?)
  7. Will Sita have been waiting for me for 30 minutes? (क्या सीता 30 मिनट से मेरा इंतजार कर रही होगी?)
  8. Will he have been working in this field for ten years? (क्या वह दस साल से इस क्षेत्र में काम कर रहा होगा?) 
इसी तरह जब Affirmative Sentences को Interrogative Negative Sentences बनाना हो तो निम्न Structure का प्रयोग किया जाता है। प्रश्नवाचक-नकारात्मक (Interrogative Negative) वाक्यों में Won't + subject + have been + verb की 1st form + ing + since/for + time + Object? का प्रयोग होता है।
  1. Won't the boys have been playing at the ground since morning? (क्या लड़के सुबह से मैदान में नहीं खेल रहे होंगे?)
  2. Won't the girls have been cooking food for four hours? (क्या लड़कियां चार घंटे से खाना नहीं बना रही होंगी?)
  3. Won't she have been reading in this school for five years? (क्या वह पाँच साल से इस स्कूल में नहीं पढ़ रही होगी?)
  4. Won't she have been cleaning the house since 5 O'clock? (क्या वह 5 बजे से घर की सफाई नहीं कर रही होगी?)
  5. Won't you have been studying for 10 years? (क्या आप 10 साल से नहीं पढ़ रहे होंगे?)
  6. Won't Madan have been learning his lesson for two hours? (क्या मदन दो घंटे से अपना पाठ नहीं सीख रहा होगा?)
  7. Won't Sita have been waiting for me for 30 minutes? (क्या सीता 30 मिनट से मेरा इंतजार नहीं कर रही होगी?)
  8. Won't he have been working in this field for ten years? (क्या वह दस साल से इस क्षेत्र में काम नहीं कर रहा होगा?) 

Post a Comment

0 Comments