home ad

Future Perfect Tense

Future Perfect Tense

Future Perfect Tense

Future Perfect Tense कि पहचान क्या होती है, जान लेते है। Future Perfect Tense से संबंधित वाक्यों का जब हिंन्दी में अनुवाद किया जाता है, तो वाक्य के अंत में चूका होगा, चुके होंगे, चूकी होगी, चुकेगा, चुकेंगे, चुकूंगा, लूँगा, लेंगे, लेगी,लेगा, लिया होगा, गई होगी, की आवाज आती है। अगर कोई कार्य भविष्य में पूरा हो चुका होगा, ऐसी अवस्था हेतु Future Perfect Tense का प्रयोग किया जाता है; जैसे-
  1. मैं स्कूल जा चुका हूँगा। (I will have gone to school.)
  2. वे कल मुंबई जा चुके होंगे। (They will have gone to Mumbai tomorrow.)

Affirmative Sentences Examples.

Past Perfect Continuous Tense में Affirmative Sentences बनाने के लिए इस Structure का प्रयोग किया जाता है। जैसे- Subject + will/shall + have + verb की 3rd  form + Object.
  1. I will have finished work. (मैं यह काम पूरा कर चुका हूँगा।)
  2. Shyam will have gone to school. (श्याम स्कूल जा चुका होगा।)
  3. She will have cooked food. (वह खाना बना चूकी होगी।)
  4. I will have reached the market. (मैं बाजार में जा लूंगा।)
  5. The thieves will have fled. (चोर भाग गए होंगे।)
  6. The train will have departed. (ट्रेन रवाना हो गई होगी।)
  7. The boys will have played. (लड़के खेल लिये होंगे।)
  8. You will have eaten the food. (आप ने खाना खा लिया होगा।)
तो चलिए अब Affirmative Sentences को Negative Sentences में बदलते है। नकारात्मक (Negative) वाक्य बनाने के लिए Subject + will/shall + not + have + verb की 3rd form + Object. का प्रयोग किया जाता है
  1. The birds will not have slept. (पक्षी सोए नहीं होंगे।)
  2. Shyam will not have gone to school. (श्याम स्कूल नहीं गया होगा।)
  3. She will not have cooked food. (उसने खाना नहीं बनाया होगा।)
  4. I will not have reached the market. (मैं बाज़ार नहीं पहुँचा हूँगा।)
  5. The thieves will not have fled. (चोर भागें नहीं होंगे।)
  6. The train not will have departed. (ट्रेन रवाना नहीं होई होगी।)
  7. The boys will not have played. (लड़के खेले नहीं होंगे।)
  8. You will not have eaten the food. (आपने खाना नहीं खाया होगा।)
इसी तरह जब Affirmative Sentences को Interrogative Sentences बनाना हो तो निम्न Structure का प्रयोग किया जाता है: प्रश्नवाचक (Interrogative) वाक्योंrd में  Will/Shall + subject + have + verb की 3rd + Object? का प्रयोग होता है।
  1. Will I have finished work? (क्या मैंने काम पूरा कर लिया होगा?)
  2. Will Shyam have gone to school? (क्या श्याम स्कूल जा चुका होगा?)
  3. Will she have cooked food? (क्या वह खाना बना चूकी होगी?)
  4. Will I have reached the market? (क्या मैं बाजार में जा लूंगा/जा चुका हूंगा?)
  5. Will the thieves have fled? (क्या चोर भाग गए होंगे?)
  6. Will the train have departed? (क्या ट्रेन रवाना हो गई होगी?)
  7. Will the boys have played? (क्या लड़के खेल लिये होंगे?)
  8. Will you have eaten the food? (क्या आप ने खाना खा लिया होगा/ खा चुके होंगे?)

Post a Comment

0 Comments